तनाव से परेशान विवाहिता ने लगायी फांसी
कोलकाता : विवाह के बाद से लगातार ससुराल में मानसिक तनाव से परेशान एक गृहवधू ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके के प्राणनाथ चौधरी लेन में मंगलवार दोपहर 3.30 बजे की है. मृतका का नाम नीलम साव (26) है. खबर पाकर काशीपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव […]
कोलकाता : विवाह के बाद से लगातार ससुराल में मानसिक तनाव से परेशान एक गृहवधू ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके के प्राणनाथ चौधरी लेन में मंगलवार दोपहर 3.30 बजे की है. मृतका का नाम नीलम साव (26) है. खबर पाकर काशीपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.