अज्ञात युवक को मोबाइल चोर बताया, पीटकर ले ली जान
एक निर्माणाधीन मकान में पीटते-पीटते ले जाकर निर्मम तरीके से कर दिया कत्ल छह लोगों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार कोलकाता : इलाके में अज्ञात युवक को देखकर उसे मोबाइल चोर बताकर इलाके के छह युवकों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना प्रगति मैदान इलाके […]
एक निर्माणाधीन मकान में पीटते-पीटते ले जाकर निर्मम तरीके से कर दिया कत्ल
छह लोगों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोलकाता : इलाके में अज्ञात युवक को देखकर उसे मोबाइल चोर बताकर इलाके के छह युवकों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना प्रगति मैदान इलाके के मोठेश्वरतल्ला रोड की है. मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. खबर पाकर प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर घटनास्थल से ही सभी छह आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक प्रगति मैदान इलाके के मोठेश्वरतल्ला रोड में लगभग 38 वर्षीय युवक को घूमते हुए देखा गया. तुरंत उसे इलाके के छह युवकों ने घेर लिया और मोबाइल चोर बताकर उसे पीटने लगे. इसमें से पिटाई कर रहे एक युवक ने जख्मी युवक की जेब से एक मोबाइल निकाला और उसे पास के एक निर्माणाधीन मकान में पीटते-पीटते ले गये.
इधर, खबर पाकर प्रगति मैदान थाने की पुलिस वहां पहुंची और जख्मी व बेहोशी की हालत में कंस्ट्रक्शन साइट से अज्ञात युवक को एनआरएस अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. इसके बाद सभी छह हमलावरों को घटनास्थल से हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक कौन है, उसकी पहचान क्या है, वह इलाके में क्या करने आया था. पुलिस आसपास के थानों को उसकी तस्वीर भेजकर इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.