फल व्यापारी को गोली से उड़ाया
कोलकाता: बड़ाबाजार जैसे भीड़भाड़ इलाके में एक फल व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम मोहम्मद खुर्शीद आलम (25) है. घटना बड़ाबाजार इलाके के 40 नंबर ब्रैबर्न रोड की है. घटना गुरुवार शाम 7.10 के करीब घटी. बड़ाबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर भागने में कामयाब हो […]
कोलकाता: बड़ाबाजार जैसे भीड़भाड़ इलाके में एक फल व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम मोहम्मद खुर्शीद आलम (25) है. घटना बड़ाबाजार इलाके के 40 नंबर ब्रैबर्न रोड की है. घटना गुरुवार शाम 7.10 के करीब घटी. बड़ाबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर भागने में कामयाब हो गये. प्राथमिक जांच में पुलिस को लोगों ने बताया कि खुर्शीद एक फल व्यापारी है.
रोजाना की तरह शाम को रोजा खोल कर वह दुकान के पास लोगों से बातें कर रहा था. उसी समय एक युवक उसके पास आया और उसे निशाना बना कर दो गोलियां उस पर चला दी. इसमें एक गोली खुर्शीद के पेट में और दूसरी उसके सीने में लगी. गोली की आवाज सुन कर लोग जब हमलावर को दबोचना चाहे तो रिवॉल्वर घटनास्थल पर फेंक कर ही बदमाश भाग निकला. इधर गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा के दौरान आधे घंटे में उसने दम तोड़ दिया. शाम होने के कारण आसपास के लोग कातिल के हुलिये की जानकारी पुलिस को नहीं दे सके. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक बिहार के बेगुसराय का रहनेवाला है और हावड़ा में रह कर बड़ाबाजार में फल का धंधा करता था. पुलिस ने रिवॉल्वर जब्त कर लिया है.
पुरानी रंजिश में गयी तीसरी जान
मृतक खुर्शीद को जाननेवालों ने बताया कि पुरानी रंजिश में गुरुवार को मोहम्मद खुर्शीद के रूप में तीसरी जान चली गयी. 19 अक्तूबर 2012 को बड़ाबाजार के पगयापट्टी के पास खुर्शीद के पिता मोहम्मद आरिफ की भी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जबकि छह महीने पहले मुंबई में खुर्शीद के बहनोई की हत्या हुई थी.
क्यों हो रही हैं हत्याएं : इलाके के लोग बताते है कि खुर्शीद के दादाजी बेगुशराय में पंचायत प्रधान थे. किसी समस्या को सुन कर उन्होंने कोई ऐसा सख्त फैसला सुना दिया था, जिससे एक परिवार को अत्यंत ही नुकसान हुआ था. उस घटना के बाद विरोधी पक्ष के लोगों ने खुर्शीद के परिवार के सदस्यों का नामोनिशान मिटा देने की ठान ली थी. आशंका है कि उसी पुरानी रंजिश में पहले खुर्शीद के पिता की हत्या की गयी, फिर उसके बहनोई की और अब खुर्शीद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. खुर्शीद को गोली मारने वाले की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बतायी गयी है. 2012 में खुर्शीद के पिता को भी उसी उम्र के युवक ने गोली मारी थी. वह भी शाम के वक्त आया था और गोली मार कर फरार होने में कामयाब हो गया था. दोनों मामलों के पीछे एक ही व्यक्ति के होने का प्राथमिक तौर पर पुलिस अनुमान लगा रही है. पिछली बार की तरह इस बार भी हमलावर के बिहार से आने की आशंका जतायी जा रही है.