सीबीएसइ : 10वीं में बंगाल के विद्यार्थियों का रहा बेहतर प्रदर्शन

कोलकाता : सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं के नतीजे सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे घोषित कर दिये गये. इसमें बंगाल के लगभग सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी में कनिका भगत स्कूल टाॅपर लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कनिका भगत स्कूल टापर रही. वहीं 97.6 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 1:49 AM

कोलकाता : सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं के नतीजे सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे घोषित कर दिये गये. इसमें बंगाल के लगभग सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी में कनिका भगत स्कूल टाॅपर
लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कनिका भगत स्कूल टापर रही. वहीं 97.6 प्रतिशत अंक के साथ वरुण चोरारिया, ऋषिका बांका व हर्षवर्धन खेतान दूसरे टापर्स रहे. 97.4 प्रतिशत के साथ ऐशानी गुप्ता तीसरे स्थान पर रही.
स्कूल की प्रिंसिपल मीना काक ने बताया कि इस बार कुल 127 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 74 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. दिव्यांग बच्चों में हर्ष राय ने 91 प्रतिशत व तुषार गुप्ता ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.
केंद्रीय विद्यालय, गार्डेनरीच से आदित्य बिजाली स्कूल टापर
केंद्रीय विद्यालय, गार्डेनरीच के आदित्य बिजाली 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टापर रहे. वहीं फर्जिना खातून 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त दूसरे व मोहम्मद मिनाद 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. विद्यालय के प्रिंसिपल रंजन कुमार बेहरा ने बताया कि विद्यालय से 66 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 63 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं जबकि सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये.
केंद्रीय विद्यालय, कमांड अस्पताल के मैनक मुखर्जी स्कूल टाॅपर
केंद्रीय विद्यालय कमांड अस्पताल का रिजल्ट इस बार बेहतरीन रहा. स्कूल के 107 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे और सभी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण रहे. विद्यालय के प्रिंसिपल वीके माथपाल ने बताया कि मैनक मुखर्जी 96.6 प्रतिशत से स्कूल टॉपर रहे. जबकि आदर्श पांडेय ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और कोहिना दे व सत्यजीत बेहरा ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये.
अभिनव भारती स्कूल के ध्रुव जैन 94.60 प्रतिशत अंक के साथ रहे टाॅपर
अभिनव भारती स्कूल के ध्रुव जैन 94.60 प्रतिशत से टॉपर रहे जबकि 93.60 प्रतिशत लेकर अंकित पटनायक ने दूसरा व 92.20 प्रतिशत से ध्रुव रामपुरिया तीसरा स्थान प्राप्त किया. स्कूल के मैनेजर आनंद मिश्रा ने बताया कि उनके विद्यालय से 68 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें सभी के परिणाम अच्छे आये हैं.

Next Article

Exit mobile version