झाड़ग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल का मंच टूटा, बाल-बाल बचीं नुसरत
कोलकाता : मेदिनीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस का मंच टूट गया. इस दौरान मंच पर पार्टी की स्टार कैंपेनर नुसरत जहां मौजूद थीं. यहां किसी के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है. घटना जहां घटी है, वह झाड़ग्राम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. टॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत जहां वर्तमान में बशीरहाट […]
कोलकाता : मेदिनीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस का मंच टूट गया. इस दौरान मंच पर पार्टी की स्टार कैंपेनर नुसरत जहां मौजूद थीं. यहां किसी के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है.
घटना जहां घटी है, वह झाड़ग्राम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. टॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत जहां वर्तमान में बशीरहाट लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार भी हैं. वह यहां झाड़ग्राम में पार्टी उम्मीदवार बिरबाहा सोरेन के लिए चुनाव प्रचार करने आयी थीं. मंच की ऊंचाई बहुत कम थी, इसलिए किसी को कोई चोट नहीं आयी है. मंच के दरकने के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी और लोग घबरा गये.