माध्यमिक परीक्षा के नतीजे 21 मई को होंगे घोषित

12 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के नतीजे 21 मई को घोषित किये जायेंगे. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सॉल्टलेक स्थित बोर्ड कार्यालय में 21 मई को सुबह 9 बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया है. सुबह 10 बजे से स्कूल मार्क्सशीट संग्रहित कर सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 2:27 AM

12 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा

कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के नतीजे 21 मई को घोषित किये जायेंगे. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सॉल्टलेक स्थित बोर्ड कार्यालय में 21 मई को सुबह 9 बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया है. सुबह 10 बजे से स्कूल मार्क्सशीट संग्रहित कर सकते हैं. उन्हें स्कूल प्रमुख की ओर से जारी पत्र दिखाना होगा. यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने दी.

उनका कहना है कि परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हुई थी. परीक्षा के नतीजे निर्धारित समय सीमा के अंदर घोषित किये जा रहे हैं. उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम भी तय सीमा के अंदर किया गया है. परीक्षा के नतीजे छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version