बांकुड़ा, पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ‘थप्पड़’ संबंधी टिप्पणी की गूंज बृहस्पतिवार को चुनावी संघर्ष के गवाह बन रहे पश्चिम बंगाल राज्य में सुनाई दी. ममता ने प्रधानमंत्री पर एक और कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह यह साबित करने में नाकाम रहे कि उनके उम्मीदवार कोयला माफिया हैं तो उन्हें ‘अपने कान पकड़कर सौ उठक-बैठक’ करनी पड़ेगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक चुनावी रैली में मोदी के इस आरोप पर नाराजगी जतायी जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के नेता अवैध कोयला खनन में शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनका एक भी नेता इस तरह की गतिविधि में शामिल पाया गया तो वह सभी 42 लोकसभा सीटों से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को वापस ले लेंगे.
ममता ने बांकुड़ा में प्रधानमंत्री द्वारा एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद ही इस क्षेत्र में एक रैली में लोगों से कहा, ‘और अगर आप (मोदी) ने झूठ बोला है तो आपको अपने कान पकड़कर सौ उठकबैठक लगाने पड़ेंगे.’ अपनी रैली में मोदी ने ममता द्वारा मंगलवार को की गयी ‘थप्पड़’ संबंधी टिप्पणी का जिक्र किया. मोदी ने व्यंग्यात्मक रूप से कहा, ‘मैंने सुना है कि ममता दीदी मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं, आपको दीदी कहता हूं. आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद होगा.’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने कभी कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थप्पड़ मारेंगी. लेकिन ममता ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने कहा था कि उन्हें (मोदी को) ‘लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़ पड़ेगा.’ प्रधानमंत्री ने प्रदेश के बांकुड़ा में एक रैली में बनर्जी का उल्लेख करते कहा कि वह उन्हें थप्पड़ मारेंगी, यह असल में उनके लिए एक आशीर्वाद होगा.
पुरूलिया जिले के सिमुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने स्पष्ट किया कि ‘लोकतंत्र के थप्पड़’ से उनका मतलब लोगों के जनादेश से था. ममता ने कहा, ‘वह (मोदी) कहते हैं कि मैने कहा था कि मैं उन्हें थप्पड़ मारूंगी. यह लोकतंत्र का थप्पड़ था. भाषा को समझने का प्रयास कीजिए.’
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘मैं भला आपको (मोदी) क्यों थप्पड़ मारूंगी. मैं उस तरह की महिला नहीं हूं. मेरा मतलब लोकतंत्र से था. लोकतंत्र के थप्पड़ का मतलब लोगों के वोट से दिये जाने वाले जनादेश से था.’ ममता ने चुनाव प्रचार के दौरान रघुनाथपुर में एक रैली में मंगलवार को कहा था को मोदी को ‘लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़ पड़ना चाहिए.’