बेटी संग खाया जहर

हरिदेवपुर इलाके के सोदपुर मोल्लारपाड़ा की घटना... दोनों का गंभीर हालत में एमआर बांगुर अस्पताल में चल रहा इलाज पत्नी से अलग होकर बेटी के साथ रहता था पति, तनाव से परेशान होकर उठाया यह कदम कोलकाता : शादी के बाद से लेकर आये दिन पत्नी की किचकिच से परेशान होकर पति ने अपने सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 1:17 AM

हरिदेवपुर इलाके के सोदपुर मोल्लारपाड़ा की घटना

दोनों का गंभीर हालत में एमआर बांगुर अस्पताल में चल रहा इलाज
पत्नी से अलग होकर बेटी के साथ रहता था पति, तनाव से परेशान होकर उठाया यह कदम
कोलकाता : शादी के बाद से लेकर आये दिन पत्नी की किचकिच से परेशान होकर पति ने अपने सात साल की बेटी को साथ लेकर जहर खाकर जान देने की कोशिश की. हालांकि समय रहते दोनों को अस्पताल पहुंचाने के कारण उनकी जान बच गयी. एमआर बांगुर अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.
घटना हरिदेवपुर इलाके के सोदपुर मोल्लारपाड़ा में सोमवार रात की है. अस्पताल में भर्ती व्यक्ति का नाम सुबल पाल (34) है, जबकि उनकी बेटी का नाम मौसमी पाल (7) है. खबर पाकर हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि सुबल का उनकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. कुछ दिनों से दोनों अलग रह रहे थे, सुबल अपनी बेटी के साथ रहता था.
पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि हो सकता है कि पत्नी से अलग रहने के कारण मानसिक तनाव से परेशान होकर यह कदम उठाया गया हो, फिलहाल दोनों के होश में आने के बाद उनका बयान लेने पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उन लोगों ने ऐसा कदम क्यों उठाया. पुलिस दोनों के अस्पताल में स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है.