अनुशासनहीनता के मामले में 73 माध्यमिक परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द

कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के संचालन के लिए कुल 53604 एक्जामिनर व 1639 हेड एक्जामिनर नियुक्त किये गये थे. परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हुई थी. इससे पहले सभी स्कूलों व परीक्षार्थियों को सावधानी बरतने व मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी गयी थी. इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों पर कई छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 6:18 AM

कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के संचालन के लिए कुल 53604 एक्जामिनर व 1639 हेड एक्जामिनर नियुक्त किये गये थे. परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हुई थी. इससे पहले सभी स्कूलों व परीक्षार्थियों को सावधानी बरतने व मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी गयी थी. इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों पर कई छात्रों ने अनुशासनहीनता की. मनाही केे बावजूद कुछ छात्र परीक्षा केंद्र में मोबाइल के साथ पकड़े गये.

पेपर लीक न हो या किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए शिक्षा बोर्ड ने दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी, फिर भी परीक्षार्थियों ने अनुशासनहीनता की. ऐसे दोषी राज्य के कुल 73 परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द की गयी. अनुशासनहीनता के आरोप में इन परीक्षार्थियों से बाहर कर दिया गया. अब ये छात्र अगले साल ही परीक्षा में बैठ पायेंगे. यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमल गांगुली ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.

Next Article

Exit mobile version