कांकीनाड़ा स्टेशन के बाहर बम फेंका ट्रेन सेवा बाधित

कोलकाता : कांकीनाड़ा में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलमार्ग बाधित किये जाने से पूर्व रेलवे के सियालदह खंड पर रेलसेवाएं मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रभावित रही. भाटपाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को वोट पड़े. इस दौरान हिंसा की घटनाएं हुई थीं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में निषेधाज्ञा लागू होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 6:19 AM

कोलकाता : कांकीनाड़ा में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलमार्ग बाधित किये जाने से पूर्व रेलवे के सियालदह खंड पर रेलसेवाएं मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रभावित रही. भाटपाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को वोट पड़े.

इस दौरान हिंसा की घटनाएं हुई थीं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद अज्ञात लोगों ने कांकीनाड़ा रेलवे स्टेशन के बाहर देसी बम फेंका, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घबराये यात्रियों और स्थानीय लोगों को भागकर जान बचाते देखा गया, क्योंकि हथियारबंद बदमाश पूरे इलाके में घूम रहे थे. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलमार्ग जाम होने की वजह से सैकड़ों लोगों को मंगलवार सुबह परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version