महानगर में फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं
कोलकाता : महानगर की प्रचंड गर्मी ने शहरवासियों का जन-जीवन बदहाल कर रखा है. हर दिन की बढ़ती गर्मी लगातार अपना रिकार्ड तोड़ रही है. शहर के लोगों के साथ-साथ पेड़-पौधे भी त्रस्त हैं. अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. लेकिन महानगर में बारिश की संभावना काफी कम […]
कोलकाता : महानगर की प्रचंड गर्मी ने शहरवासियों का जन-जीवन बदहाल कर रखा है. हर दिन की बढ़ती गर्मी लगातार अपना रिकार्ड तोड़ रही है. शहर के लोगों के साथ-साथ पेड़-पौधे भी त्रस्त हैं. अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. लेकिन महानगर में बारिश की संभावना काफी कम है. ऐसे में फिलहाल कोई राहत के आसार नहीं दिख रहे. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद में शाम के बाद हल्की आंधी-बारिश की संभावना है.
दक्षिण-पश्चिम के जिलों का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक रहेगा. दूसरी ओर, उत्तर बंगाल के पांच जिलों में गरुवार को आंधी-बारिश की संभावना है. दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार जैसी जगहों पर आंधी-बारिश की संभावना है. गैरतलब है कि कुछ समय बाद मानसून केरल में प्रवेश कर जायेगा. आमतौर पर मानसून पश्चिम बंगाल में 8-10 जून के बीच आ जाता है. लेकिन इस वर्ष 10 जून के बाद ही आयेगा.