बैंक मैनेजर बता कर ली सारी जानकारी, फिर अकाउंट से उड़ाये रुपये
Advertisement
पूर्व आइएएस अधिकारी के अकाउंट से उड़ाये 50 हजार, आरोपी गिरफ्तार
बैंक मैनेजर बता कर ली सारी जानकारी, फिर अकाउंट से उड़ाये रुपये विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार कोलकाता : बैंक मैनेजर के नाम पर एक पूर्व आइएएस अधिकारी के अकाउंट से 50 हजार रुपये उड़ा लिये गये. शिकायत के आधार पर जांच करते हुए विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने […]
विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कोलकाता : बैंक मैनेजर के नाम पर एक पूर्व आइएएस अधिकारी के अकाउंट से 50 हजार रुपये उड़ा लिये गये. शिकायत के आधार पर जांच करते हुए विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम क्रितकुमार त्रिभुवनदास श्रीमाली (41) है. वह गुजरात के कच्छ जिला के गांधीधाम आर्मी कैंप के नजदीक योगेश्वर नगर का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने बैंक का एक पासबुक समेत कई दस्तावेज बरामद किये हैं.
बताया जाता है कि घटना दो नवंबर 2018 को हुई थी. हुगली के डानकुनी निवासी सुबीर कुमार भाद्र (पूर्व आईएएस) ने शिकायत दर्ज करायी कि वह अपने बैंक अकाउंट अपडेट की जानकारी के लिए विकास भवन स्थित एक राष्ट्रीय बैंक के स्थानीय शाखा के संपर्क नंबर की जानकारी के लिए गूगल में सर्च कर रहे थे.
उस दौरान किसी तरह से उन्हें किसी साइट पर एक नंबर मिला, जिसके जरिये उन्होंने उक्त नंबर पर संपर्क किया, तो उस व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर बताया. फिर बातचीत में सुबीर से उसने उसके अकाउंट की जानकारी ले ली. एटीएम के पासवर्ड समेत पिन नंबर की भी जानकारी ले ली और फिर कुछ देर में ही उसके खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिये गये. पीड़ित व्यक्ति ने विधाननगर साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किये हैं. इसके बाद ही पुलिस ने उक्त अकाउंट के बारे में सारी जानकारी हासिल कर आरोपी को बुलाया. थाने में उससे गहन पूछताछ की गयी. उसके पास से बैंक का एक पासबुक और कुछ दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथ लिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement