किस की रगबी टीम पर आधारित फिल्म जंगल क्राई का पोस्टर कान्स में जारी
कोलकाता : कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (किस) की रगबी टीम की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म जंगल क्राइ का पोस्टर कान्स फिल्म फेस्टिवल में 17 मई को जारी किया गया. बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने किस के रगबी कोच रुद्रकेश जेना की मुख्य भूमिका निभायी है. कई चुनौतियों को पार करते हुए किट व […]
कोलकाता : कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (किस) की रगबी टीम की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म जंगल क्राइ का पोस्टर कान्स फिल्म फेस्टिवल में 17 मई को जारी किया गया. बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने किस के रगबी कोच रुद्रकेश जेना की मुख्य भूमिका निभायी है.
कई चुनौतियों को पार करते हुए किट व किस के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत ने 2007 लंदन विश्व कप रगबी में भाग लेने के लिए किस की रगबी टीम को भेजा था. इसमें 13 साल से कम उम्र के 12 आदिवासी लड़के थे. टीम ने न सिर्फ उस वर्ल्ड कप रगबी में जीत हासिल की बल्कि दुनियाभर का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया.
फिल्म में डॉ सामंत के संघर्षपूर्ण जीवन को भी दर्शाया गया है. डॉ सामंत को कान्स फिल्म फेस्टिवल और हाउस ऑफ लॉर्ड्स में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. फिल्म सितंबर 2019 में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले, जंगल क्राई दुनिया भर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेगी.