राज्य में 466 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज

कोलकाता : पूरे देश की तरह ही पश्चिम बंगाल में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इवीएम में कैद देशभर के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला गुरुवार को होगा. राज्य में 466 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गुरुवार को होनेवाली मतगणना में होगा. मतदान के बाद एग्जिट पोल ने मतदान के नतीजे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2019 1:41 AM

कोलकाता : पूरे देश की तरह ही पश्चिम बंगाल में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इवीएम में कैद देशभर के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला गुरुवार को होगा. राज्य में 466 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गुरुवार को होनेवाली मतगणना में होगा.

मतदान के बाद एग्जिट पोल ने मतदान के नतीजे का अंदाजा सबको बताया, लेकिन अब असली नतीजे आनेवाले हैं, सुबह आठ बजे राज्य के तमाम मतगणना केंद्रों में मतगणना शुरू हो जायेगी. 500 पोस्टल बैलेट की निगरानी के लिए एडिशनल अस्सिटेंट रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे. इटीपीबीएस के जरिये सर्विस वोटर्स ने मतदान किया है.

पहले चरण के तहत इवीएम की गिनती शुरू होगी. प्रत्येक राउंड की गणना व पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर के बाद अगले राउंड की इवीएम की गिनती शुरू होगी. इवीएम की गणना खत्म होने के बाद वीवीपैट की गिनती होगी. वीवीपैट की गिनती के लिए हर विधानसभा में पांच बूथों का चुनाव लॉटरी में किया जायेगा. पर्यवेक्षक, उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर लॉटरी करेंगे. वीवीपैट गणना के लिए वीसीबी बनाये गये हैं.
रहेगी कड़ी सुरक्षा :
मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम में केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती रहेगी. मतदान केंद्र के बाहर राज्य पुलिसकर्मी सुरक्षा की निगरानी करेंगे. मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में 144 धारा लागू रहेगी. पर्यवेक्षक व रिटर्निंग ऑफिसर के अलावा किसी को वहां मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. पानी की बोतल व भोजन ले जाने पर भी पाबंदी है. मतगणना के लिए 144 पर्यवेक्षक रहेंगे. इधर, ऑथरिटी लेटर के अलावा मीडिया सेंटर में किसी के जाने की अनुमित नहीं है. लैपटॉप, कैमरा, कैमरा बैग केवल मीडिया सेंटर में ले जाये जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version