नवविवाहिता ने की खुदकुशी

हावड़ा: शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 71 नंबर काउश घोष रोड इलाके में सोमवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतका का नम शायरा बेगम (24) है. आरोप है कि ससुरालवालों के अत्याचार से परेशान होकर शायरा ने फांसी लगा ली है. युवती के घरवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 9:21 AM

हावड़ा: शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 71 नंबर काउश घोष रोड इलाके में सोमवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतका का नम शायरा बेगम (24) है. आरोप है कि ससुरालवालों के अत्याचार से परेशान होकर शायरा ने फांसी लगा ली है.

युवती के घरवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति कमालुद्दीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के तहत शिकायत दर्ज की है.

पुलिस ने बताया कि शायरा ग्रामीण हावड़ा के बाउड़िया की रहनेवाली थी. महज तीन माह पहले शायरा का निकाह शिवपुर निवासी कमालुद्दीन से हुआ था. सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे शायरा का शव घर की छत से झूलता पाया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसीपी (साउथ) राकेश सिंह ने बताया कि लड़की के परिवारवालों ने पति सहित घर के सभी सदस्यों के खिलाफ दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से शायरा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. प्राथमिक जांच में पुलिस को मिले अहम तथ्यों के आधार पर शायरा के पति कमालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version