अनुज कोलकाता व ज्ञानवंत बने विधाननगर के सीपी
कोलकाता : राज्य में चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही राज्य सरकार ने फिर से आइपीएस अनुज शर्मा को कोलकाता पुलिस को पुलिस आयुक्त (सीपी) और ज्ञानवंत सिंह को विधाननगर का सीपी बना दिया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 […]
कोलकाता : राज्य में चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही राज्य सरकार ने फिर से आइपीएस अनुज शर्मा को कोलकाता पुलिस को पुलिस आयुक्त (सीपी) और ज्ञानवंत सिंह को विधाननगर का सीपी बना दिया गया.
डीपी सिंह को बैरकपुर का सीपी बनाया गया, जबकि चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त कोलकाता के वर्तमान सीपी राजेश कुमार, विधाननगर के सीपी एन रमेश बाबू, बैरकपुर के सीपी सुनील कुमार चौधरी तथा कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को कंपल्सरी वेटिंग में भेज दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने चुनाव के पूर्व तबादला कर श्री शर्मा एडीजी व आइजीपी (ऑपरेशन) तथा ज्ञानवंत सिंह को आर्थिक अपराध मामलों के निदेशालय का निदेशक बनाया था.