profilePicture

ममता बनर्जी को झटका, तीन विधायक सहित 20 पार्षद ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम ने पश्चिम बंगाल की राजनीति पर गहरा प्रभाव छोड़ा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस्तीफे की पेशकश की थी. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीएमसी के तीन विधायक और 20 पार्षद भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. 20 पार्षद तो दिल्ली पहुंच भी चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 1:58 PM
an image

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम ने पश्चिम बंगाल की राजनीति पर गहरा प्रभाव छोड़ा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस्तीफे की पेशकश की थी. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीएमसी के तीन विधायक और 20 पार्षद भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. 20 पार्षद तो दिल्ली पहुंच भी चुके हैं. सूत्रों केे हवाले से ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय सहित तीन विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि अगर ऐसा हुआ तो प्रदेश में टीएमसी और भाजपा की जंग और बढ़ सकती है.

टीएमसी की पार्षद रूबी चटर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम ममता जी से नाराज नहीं हैं, लेकिन हाल में भाजपा ने जिस तरह से बंगाल में जीत दर्ज की उससे हम प्रभावित हैं और भाजपा की सदस्यता लेना चाहते हैं. जनता भाजपा को पसंद कर रही है, वे जिस तरह से जनता के लिए काम कर रही है वह लोगों को पसंद आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version