कांग्रेस छोड़ कर गये नेता लौट आयें

बंगाल में धार्मिक धुव्रीकरण का सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है मुकाबला कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी से गये नेताओं व कार्यकर्ताओं से वापस कांग्रेस में लौटने की अपील की है. कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में धार्मिक ध्रुवीकरण देखा जा रहा है. इस ध्रुवीकरण का मुकाबला केवल कांग्रेस ही कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 2:12 AM

बंगाल में धार्मिक धुव्रीकरण का सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है मुकाबला

कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी से गये नेताओं व कार्यकर्ताओं से वापस कांग्रेस में लौटने की अपील की है. कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में धार्मिक ध्रुवीकरण देखा जा रहा है. इस ध्रुवीकरण का मुकाबला केवल कांग्रेस ही कर सकती है.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व में जो भी नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दल में शामिल हुए हैं, उनसे पार्टी अनुरोध करती है कि वे वापस लौट आयें. विभाजन और धर्म की राजनीति को रोकने के लिए कांग्रेस ही एकमात्र रास्ता है. उन्होंने कहा कि जो भी नेता भाजपा में जा रहे हैं, उन्हें यह समझाना होगा कि वे बड़ी गलती कर रहे हैं. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि जल्द ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी और लोकसभा चुनाव के नतीजों का विश्लेषण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी की हार हुई है, आदर्श की नहीं.
उन्होंने माना कि लोकसभा चुनाव में वाममोर्चा के साथ गठबंधन नहीं होने से नतीजों पर फर्क पड़ा. अगर गठबंधन होता, तो संभव था कि नतीजे बेहतर होते. श्री भट्टाचार्य ने प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा के इस्तीफे की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि इस वक्त यह और भी जरूरी है कि श्री मित्रा प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाल कर मौजूदा राजनीतिक स्थिति का मुकाबला करें. कुछ महीने पहले ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. उन्हें पार्टी को संभालने का कम वक्त मिला है.

Next Article

Exit mobile version