सारधा घोटाला : आईपीएस अधिकारी अर्णब घोष पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचे
कोलकाता : आईपीएस अधिकारी अर्णब घोष बुधवार को सॉल्ट लेक स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे. एजेंसी ने सारधा चिटफंड घोटाले के संबंध में उन्हें सम्मन किया था. घोष इस घोटाले की जांच करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्यों में से एक थे. इसके बाद 2014 […]
कोलकाता : आईपीएस अधिकारी अर्णब घोष बुधवार को सॉल्ट लेक स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे. एजेंसी ने सारधा चिटफंड घोटाले के संबंध में उन्हें सम्मन किया था. घोष इस घोटाले की जांच करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्यों में से एक थे.
इसके बाद 2014 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गयी. सीबीआई ने कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था जिन्होंने एसआईटी का नेतृत्व किया था. कुमार ने अभी सम्मन का जवाब नहीं दिया है. सीबीआई ने मंगलवार को एसआईटी के अन्य अधिकारी प्रभाकर नाथ से भी पूछताछ की थी जो उस समय घोष के मातहत काम कर रहे थे.