सियालदह स्टेशन पर नयी साज-सज्जा के साथ यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

नये डॉरमेट्री में कुल 54 बेड हैं. इसमें 24 महिलाओं और 20 पुरुषों के लिए बेड होंगे कोलकाता : सियालदह स्टेशन पर मंगलवार को नये रिटायरिंग रूम व डॉरमेट्री का उद्घाटन हुआ. रियाटरिंग रूम व डॉरमेट्री का उद्घाटन एक महिला यात्री द्वारा कराया गया. इस दौरान सियालदह मंडल के मंडल प्रबंधक प्रभाष दंशाना, आईआरसीटीसी पूर्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 2:06 AM

नये डॉरमेट्री में कुल 54 बेड हैं. इसमें 24 महिलाओं और 20 पुरुषों के लिए बेड होंगे

कोलकाता : सियालदह स्टेशन पर मंगलवार को नये रिटायरिंग रूम व डॉरमेट्री का उद्घाटन हुआ. रियाटरिंग रूम व डॉरमेट्री का उद्घाटन एक महिला यात्री द्वारा कराया गया. इस दौरान सियालदह मंडल के मंडल प्रबंधक प्रभाष दंशाना, आईआरसीटीसी पूर्वी जोन के प्रमुख देवाशीष चंद्रा, सियालदह मंडल के एडीआरएम अनंत सिंह, यूके सिंह, सियालदह मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हेमंत बसाक और अपर वाणिज्य प्रबंधक एच एन गांगुली उपस्थित रहे.
इस दौरान मंडल प्रबंधक प्रभाश दंशाना ने बताया कि हम अपने यात्रियों को बेहतर साज-सज्जा के साथ नया डॉरमेट्री व रिटायरिंग रूम उपलब्ध कराना चाहते थे. इसी योजना के तहत आज इसका उद्घाटन हुआ है. श्री दंशाना ने बताया कि नये डॉरमेट्री में कुल 54 बेड हैं. इसमें 24 महिलाओं और 20 पुरुषों के लिए बेड होंगे.
उन्होंने बताया कि इसमें रुकने वाले यात्रियों के लिए शानदार अनुभव प्राप्त होगा. एसीएम-सियालदह एच एन गांगुली ने बताया कि रियाटरिंग रुम व डॉरमेट्री को ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा. इसमें डॉरमेट्री को 12 घंटे के लिए 300 रुपये, 24 घंटे के लिए बुक करने पर 500 रुपये पे करना पड़ेगा. इसके साथ ही रियाटरिंग रूम दो व्यक्तियों के लिए 12 घंटे का 1500 रुपये, जबकि दो व्यक्ति 24 घंटे के लिए बुक करने पर 2000 रुपये पे करना होगा.

Next Article

Exit mobile version