14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने इसके लिए भाजपा के इस कथित ‘झूठे’ दावे का जिक्र किया कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा में भाजपा के 54 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. हालांकि, सुश्री बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि वह 30 […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने इसके लिए भाजपा के इस कथित ‘झूठे’ दावे का जिक्र किया कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा में भाजपा के 54 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. हालांकि, सुश्री बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि वह 30 मई को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी.

सुश्री बनर्जी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘बधाई, नये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. मेरी योजना ‘संवैधानिक निमंत्रण’ को स्वीकार करने और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की थी, लेकिन पिछले एक घंटे से मैं मीडिया में ऐसी खबरें देख रही हूं, जिनमें भाजपा दावा कर रही है कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा में 54 लोगों की हत्या हुई है, जबकि यह पूरी तरह से गलत है. बंगाल में कोई राजनीतिक हत्या नहीं हुई है.
ये मौतें निजी शत्रुता, पारिवारिक झगड़ों और अन्य विवादों के चलते हुई होंगी, इनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है. हमारे पास ऐसा कोई रिकार्ड नहीं है.’ उन्होंने लिखा, ‘‘इसलिए नरेंद्र मोदीजी मुझे माफ करिये, इस बात ने मुझे समारोह में शामिल नहीं होने के लिए बाध्य किया है. यह समारोह लोकतंत्र का जश्न बनाने का एक विशेष अवसर है. यह कोई ऐसा अवसर नहीं है जिसका इस्तेमाल किसी राजनीतिक दल का महत्व घटाने के िलए होना चाहिए. कृपया मुझे माफ करिये.’
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोदी और ममता बनर्जी ने एक दूसरे पर तीखे हमले किये थे. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 42 सीटों में 18 सीटें जीत कर एक आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया, जबकि तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटों पर जीत मिली.भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में मात्र दो सीटें जीती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें