वार्ड 99 में ‘हेपेटाइटिस-ए’ का प्रकोप, 100 से अधिक बीमार

निगम के डिप्टी सीएमओएच ने किया इलाके का दौरा कोलकाता : महानगर के जादवपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित कोलकाता नगर निगम के 99 नंबर वार्ड में इन दिनों ‘हेपेटाइटिस ए’ यानी जॉन्डिस का प्रकोप फैला हुआ है. इसकी चपेट में आने से वार्ड के 100 से अधिक लोग बीमार पड़ चुके है. इलाके के कुछ लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 1:47 AM

निगम के डिप्टी सीएमओएच ने किया इलाके का दौरा

कोलकाता : महानगर के जादवपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित कोलकाता नगर निगम के 99 नंबर वार्ड में इन दिनों ‘हेपेटाइटिस ए’ यानी जॉन्डिस का प्रकोप फैला हुआ है. इसकी चपेट में आने से वार्ड के 100 से अधिक लोग बीमार पड़ चुके है. इलाके के कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उधर, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निगम के स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व एक मेडिकल टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वार्ड के प्रभावित इलाके से पेयजल के नमूनों को संग्रह किया गया है. उधर, स्थानीय डॉ संजय दास गुप्ता का कहना है कि करीब 15 दिनों से वार्ड के कुछ इलाकों में ‘हेपेटाइटिस ए’ का प्रकोप है. वह खुद 20-25 मरीजों का इलाज अपने प्राइवेट क्लीनिक में कर चुके हैं.
इन इलाकों में है ‘हेपेटाइटिस ए’ का प्रकोप : वार्ड के विद्यासागर कॉलोनी, रामगढ़, केयाबागान एवं 99 व 101 नंबर वार्ड के सीमा पर स्थित रायपुर , गांगुली बागान इलाके में ‘हेपेटाइटिस ए’ का प्रकोप है. जानकारी के अनुसार, गांगुली बागान स्थित कॉलोनी क्लब के पास सी/12/1 रामगढ़ इलाके में रहनेवाले एक ही परिवार की संचारी एवं श्रेयशी दत्ता इस बीमारी की चपेट में हैं. दोनो बहनें हैं. दोनों को पेट व सिर दर्द की शिकायत थी. जांच के बाद के बाद पता चला कि दोनो को ‘हेपेटाइटिस ए’ है.
वहीं विद्यासागर कॉलोनी के रहनेवाले सौभिक चौधरी(21), शुभोदीप चौधरी (25) 15 दिन पहले बीमार हुए थे. इसी तरह विद्यासागर कॉलोनी के रहनेवाले शुभ्रो राय को 18 मई एवं अभिषेक भट्टाचार्य (27) को इलाज के लिए बाघा जतिन अस्पताल में 22 मई को भर्ती कराया गया था.
कोलकाता के डिप्टी मेयर व स्वास्थ्य विभाग के मेयर इन काउंसिल के सदस्य अतिन घोष का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि पानी व दूषित भोजन से यह संक्रमण फैलता है. किसी को भी यह बीमारी हो सकती है. यह उनके विभाग से संबंधित बीमारी नहीं है.
क्या कहते हैं पार्षद
कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डिप्टी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पेयजल के नमूने संग्रह किये. स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
देवाशीष मुखर्जी, पार्षद, वार्ड 99, कोलकाता नगर निगम

Next Article

Exit mobile version