profilePicture

मोदी समर्थकों ने बांटी मिठाई, पिलायी शिकंजी

कोलकाता : राज्य में सुबह से ही प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्सव का माहौल था. शाम होते ही भाजपा समर्थक विजय उत्सव मनाते हुए अपने अपने इलाकों में बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाले. इसके बाद शाम सात बजे के पहले लोग अपनी तय जगहों पर एकत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 1:56 AM
an image

कोलकाता : राज्य में सुबह से ही प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्सव का माहौल था. शाम होते ही भाजपा समर्थक विजय उत्सव मनाते हुए अपने अपने इलाकों में बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाले. इसके बाद शाम सात बजे के पहले लोग अपनी तय जगहों पर एकत्रित हो गये.

वार्ड स्तर पर एलईडी टीवी से शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण करने का लक्ष्य रखा गया था. लिहाजा लोग बड़ी संख्या में वहां जुट गये. कार्यक्रम को देखने में आये लोगों के लिए मिठाई, नाश्ता और चाय शिकंजी का इंतजाम किया गया था. वार्ड नंबर 23 का नजारा अन्य इलाकों से अलग था.

इलाके के पार्षद विजय ओझा ने तय किया था कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए वह अपने वार्ड के मतदाताओं के घर-घर जीत का लड्डू भेजेंगे. प्रधानमंत्री के जीत का लड्डू आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उनके कार्यकर्ता बुधवार से ही मैढ़ क्षत्रिय समाज धर्मशाला में सवा लाख लड्डू बनाने के कार्य में जुटे हुए थे. सुबह से ही कार्यकर्ता मतदाता सूची हाथ में लेकर लड्डू का पैकेट लेकर मैं भी चौकीदार हूं की टी शर्ट और चेहरे पर प्रधानमंत्री का मुखौटा लगा कर घर घर पहुंच कर लड्डू का पैकेट दे रहे थे.

वहीं भाजपा के मंडल महासचिव राजेश राय के नेतृत्व में ताराचंद दत्ता स्ट्रीट में एलईडी टीवी से शपथ ग्रहण का प्रसारण किया जा रहा था. लोगों के लिए लजीज नाश्ता परोसा जा रहा था. यही नजारा काशीपुर के रिजेंट सिनेमा के सामने का था. जहां उत्तर कोलकाता के महासचिव आशीष त्रिवेदी के नेतृत्व में लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह को देखा.

हावड़ा स्टेशन के बाहर विधिवत पूजा अर्चना करके भाजपा नेता नारायण चटर्जी के नेतृत्व में स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सवार यात्रियों को कमला भोग खिलाया. तालाबबाड़ी में स्थानीय नागरिकों की पहल पर भाजपा नेता कमलेश सिंह और नेनीच‍ंद गुप्ता की पहल पर शपथ ग्रहण उत्सव मनाया गया. यहां पर जुटे सैकड़ों लोगों के बीच सवा सौ किलो लड्डू का वितरण करने के अलावा गर्मी में यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए शिकंजी पिलायी गयी.

हावड़ा में भी बांटे लड्डू
गुरुवार शाम शपथ ग्रहण समारोह के पहले उत्तर हावड़ा भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गयी. गुलमोहर मैदान से ढोल-नगाड़ा, बैंड और डीजे के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए. रैली उत्तर हावड़ा में कई जगहों से होते हुए घास बागान के पास खत्म हुई. इस मौके पर 1000 किलो लड्डू और केसरिया पेड़ा बांटे गये.
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता उमेश राय की ओर से किया गया था. रैली में तारकनाथ साव, पूर्व पार्षद गीता राय, सुरेंद्र जैन, उमेश यादव, विनोद जायसवाल, राजेश राय, विशाल जायसवाल, शेखर सोनकर, प्रह्लाद सिंह, नागमणि सिंह, बबिता जैन सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए.वहीं बांधाघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जश्न मनाया गया और लोंगो के बीच मिठाई बांटी गयी. इस मौके पर जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक ध्रुव अग्रहरि, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंद दूबे, रमाशंकर यादव, निशु कुर्मी, राजेश शाव, बिमलेश सिंह, गुड्डू प्रजापति संग अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version