कोलकाता : फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गयी हैं जो दिन में हॉक एडवांस जेट से मिशन को अंजाम देने के काबिल हैं. मोहना समेत अन्य दो महिलाओं भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी को जून 2016 में लड़ाकू पायलट प्रशिक्षण के लिए चुना गया था.
इससे पहले फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ने इतिहास रचते हुए युद्ध में शामिल होने की योग्यता हासिल करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी थीं. 22 मई को फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ने मिग-21 बाइसन को उड़ाकर दिन के समय में फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी थीं.
इधर फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह की ट्रेनिंग में हवा से हवा में मार करना और हवा से जमीन पर कार्रवाई करना दोनों शामिल था. एयरफोर्स के मुताबिक, मोहना अब इस पूरी तरह से तैयार है.