अब बंगाल में ही बन रहे मुंगेर के हथियार!

पहले मुंगेर में निर्मित हथियार राज्य के विभिन्न जिलों में लाकर करते थे सप्लाई राज्य में ही गुप्त तरीके से हथियार बना कर बिक्री कर रहे हैं नये हथकंडे से मुंगेर से कोलकाता के यातायात का खर्च व पुलिस के हाथों पकड़े जाने का डर कम हो गया पहले भी एसटीएफ के हाथों नारकेलडांगा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 1:52 AM

पहले मुंगेर में निर्मित हथियार राज्य के विभिन्न जिलों में लाकर करते थे सप्लाई

राज्य में ही गुप्त तरीके से हथियार बना कर बिक्री कर रहे हैं
नये हथकंडे से मुंगेर से कोलकाता के यातायात का खर्च व पुलिस के हाथों पकड़े जाने का डर कम हो गया
पहले भी एसटीएफ के हाथों नारकेलडांगा से मुंगेर गैंग के आठ डीलर हो चुके हैं गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता व राज्य पुलिस की तरफ से समय-समय पर महानगर समेत राज्य के विभिन्न जगहों से हथियारों के जखीरे के साथ मुंगेर गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया जाता रहा है. लेकिन अब मुंगेर गैंग के सदस्य मुंगेर में निर्मित हथियारों को मुंगेर से महानगर में लाकर सप्लाई करने की बजाय राज्य में ही गुप्त ठिकानों में मिनी हथियार फैक्टरी खोल कर यहीं से निर्मित हथियारों की सप्लाई राज्यभर में कर रहे हैं.
शुक्रवार को हावड़ा के पिलखाना बाजार में मुंगेर गिरोह द्वारा चलाये जा रहे मिनी हथियार फैक्टरी फिर से एक बार इसे साबित करती है. स्ट्रैंड रोड से मुंगेर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद शहर से सटे हावड़ा में चल रहे हथियार फैक्टरी का पता एसटीएफ को चला था.
नारकेलडांगा से आठ सदस्य हो चुके हैं गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) सूत्र बताते हैं कि पहले मुंगेर के हथियार सप्लाई गिरोह के सदस्य मुंगेर में निर्मित हथियारों को जोखिम के साथ कोलकाता लाकर इसे खरीदारों को बेचते थे. लेकिन हाल की कुछ गिरफ्तारियों से यह खुलासा हुआ कि ये अब कोलकाता व आसपास के जिलों में मुंगेर ब्रांड के हथियार बना कर इसकी सप्लाई कर रहे हैं.
इसके पहले नारकेलडांगा से मोहम्मद निजाम उर्फ तेतर, मोहम्मद नौसाद, रोहित साहिल उर्फ विजय कुमार, रफीकुल शेख उर्फ मुन्ना, राहुब शेख और मोहम्मद जियाउल शेख, ताहिर शेख और जियाउद्दीन मल्लिक को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ के बाद पूर्व मेदिनीपुर में खोले गये मिनी हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए वहां से 100 अर्धनिर्मित हथियार जब्त किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version