बंद कमरे में चल रही थी वर्ल्ड कप क्रिकेट मैचों की बेटिंग
कोलकाता : शनिवार की रात 8.30 बजे के करीब मध्य कोलकाता के जोड़ासांको इलाके से वर्ल्डकप क्रिकेट मैचों की बेटिंग के आरोप में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद बड़तल्ला इलाके से बेटिंग गिरोह के एक और सदस्य को शनिवार देर रात […]
कोलकाता : शनिवार की रात 8.30 बजे के करीब मध्य कोलकाता के जोड़ासांको इलाके से वर्ल्डकप क्रिकेट मैचों की बेटिंग के आरोप में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
उनसे पूछताछ के बाद बड़तल्ला इलाके से बेटिंग गिरोह के एक और सदस्य को शनिवार देर रात दो बजे के करीब गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुशील राठी है. वह बीके पाल एवेन्यू का रहनेवाला है. उसके पास से दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व 6600 रुपये जब्त किये गये हैं.
एआरएस सूत्रों के मुताबिक इसके पहले गिरफ्तार राजकुमार लिहाला और अमित कुमार गुप्ता उर्फ गोलू से पूछताछ करने के बाद उन्हें प्राथमिक पूछताछ में एक अन्य अलग बेटिंग गिरोह का पता चला. इसके बाद बीके पाल एवेन्यू में एक मकान के अंदर बंद कमरे में छापेमारी कर सुशील राठी को भी रंगेहाथों इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया. महानगर में और कहां-कहां इस तरह का गिरोह सक्रिय है, इस बारे में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.