नंदीग्राम की तरह करेंगे आंदोलन : अर्जुन

कोलकाता : नैहाटी के बाद अब आमडांगा में बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने नंदीग्राम की तरह आंदोलन करने की धमकी दी. उन्होंने तृणमूल सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के अपराधियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर अत्याचार किये जा रहे हैं. सरकार उन्हें झूठे मामलों में फंसा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 2:19 AM

कोलकाता : नैहाटी के बाद अब आमडांगा में बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने नंदीग्राम की तरह आंदोलन करने की धमकी दी. उन्होंने तृणमूल सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के अपराधियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर अत्याचार किये जा रहे हैं. सरकार उन्हें झूठे मामलों में फंसा कर गिरफ्तार कर रही है.

अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में तृणमूल के कई उम्मीदवारों की हार के बाद अब सत्तापक्ष का एक मात्र हथियार पुलिस रह गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों के साथ मिलकर काम रही है. पुलिस गुंडों के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट और उनके घरों में तोड़फोड़ कर रही है.
घर-घर जाकर भाजपा समर्थकों को डराया जा रहा है. उन्होंने यह बातें रविवार को आमडांगा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इसके खिलाफ सख्त कदम नहीं उठायेगी, तो आनेवाले समय में बैरकपुर में नंदीग्राम जैसा आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे.
गौरतलब है कि रविवार की रात आमडांगा और दत्तोपुर इलाके में भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट व उनके घरों पर हमला कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस घटना में तृणमूल समर्थित अपराधियों का हाथ है. इस घटना के विरोध में रविवार को भाजपा सासंद अर्जुन सिंह के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने आमडांगा व दत्तोपुकुर थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना के विरोध में पुलिस प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा.
गौरतलब है कि गत शनिवार को कांचरापाड़ के पांच नंबर वार्ड में भाजपा समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के सामने जय श्रीराम के नारे लगाये थे. भाजपा समर्थकों को रोकने के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार रविवार को बीजपुर थाने में कई भाजपा समर्थकों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version