कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ‘जय श्रीराम’ को लेकर चल रहे विवाद ने सोमवार को नया मोड़ ले लिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के जय श्रीराम का नारा लगाने पर भड़की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक का डीपी बदल दिया है. डीपी में स्वतंत्रता संग्रामी, शिक्षाविदों की तस्वीर के साथ-साथ ‘जय हिंद, जय बांग्ला’ लिखा है.
सुश्री बनर्जी की देखा-देखी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अपने फेसबुक और ट्विटर की डीपी बदल दी है. डीपी में महान हस्तियों के साथ-साथ ‘जय हिंद, जय बांग्ला’ लिखा है. डीपी में सुश्री बनर्जी ने महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मातंगिनी हाजरा, नोबेल पुरस्कार विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर और कवि काजी नजरूल इस्लाम की तस्वीरों के साथ ‘जय हिंद, जय बांग्ला’ लिखा है.
तृणमूल के आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक अकाउंट की डीपी भी इसी प्रकार बदल दी गयी है. इसके पहले सुश्री बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने विद्यासागर की मूर्ति टूटने पर डीपी बदली थी तथा अपनी तस्वीर की जगह विद्यासागर की तस्वीर लगायी थी.