भाजपा का समर्थन करने पर सिर काटने की धमकी
कोलकाता : लोकसभा चुनाव बाद भी राज्य में राजनीतिक सरगर्मी जारी है. आये दिन तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट और धमकाये जाने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच रविवार शाम मध्यमग्राम के पाटुली शिलतला स्थित एक सैलून की दुकान के बाहर भाजपा के समर्थकों के विरोध में एक पोस्टर चस्पा देख […]
कोलकाता : लोकसभा चुनाव बाद भी राज्य में राजनीतिक सरगर्मी जारी है. आये दिन तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट और धमकाये जाने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच रविवार शाम मध्यमग्राम के पाटुली शिलतला स्थित एक सैलून की दुकान के बाहर भाजपा के समर्थकों के विरोध में एक पोस्टर चस्पा देख लोग भड़क गये.
दरअसल पोस्ट में भाजपा का समर्थन करने पर सिर काटने की बात लिखी हुई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी. यह पोस्टर किसने लगाया इसके बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.