कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन करने से पारदर्शिता बनी रहेगी. ऑनलाइन फार्म जमा होने के बाद सभी आवेदनों की स्क्रूटनी की जायेगी. कलकत्ता विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों को मेधा सूची 10 जून के अंदर जारी करने को कहा गया है. यह जानकारी ऑल बंगाल प्रिंसिपल काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ तपन कुमार पोद्दार ने दी.
उनका बताया कि कलकत्ता विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों को कहा गया है कि दाखिले के लिए आये आवेदनों की स्क्रूटनी करने के बाद 10 जून के अंदर मेरिट सूची जारी करें. अगर कोई विद्यार्थी चुने गये ऑनर्स विषय में बदलाव चाहता है, तो 13 जुलाई के अंदर विषय बदल कर आवेदन कर सकता है.
विषय बदलने की अंतिम तिथि 13 जुलाई तय की गयी है. सभी कॉलेजों में कक्षाएं 10 जुलाई से शुरू की जायेंगी. दाखिले की अंतिम तिथि छह जुलाई है. सभी छात्रों के दाखिले की फीस बैंक में जमा होगी. बैंक द्वारा वैरीफिकेशन होने के बाद छात्रों को कॉलेज में बुलाया जायेगा. इससे पहले, छात्रों को कॉलेज में आने के लिए मना कर दिया गया है. छात्र केवल क्लास शुरू होने के समय उपस्थित रहेंगे. उस समय छात्रों को जमा किये गये कागजात भी वैरीफिकेशन के लिए लाने होंगे.