सैकड़ों शिकारी गिरफ्तार, हथियार जब्त
वन विभाग ने आदिवासी शिकारियों पर कसी नकेल पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर से ग्रामीण हावड़ा के जंगलों में आते हैं शिकार करने कोलकाता/हावड़ा : हावड़ा जिला वन विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों शिकारियों को हिरासत में लिया गया है. कई को गिरफ्तार भी किया गया […]
वन विभाग ने आदिवासी शिकारियों पर कसी नकेल
पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर से ग्रामीण हावड़ा के जंगलों में आते हैं शिकार करने
कोलकाता/हावड़ा : हावड़ा जिला वन विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों शिकारियों को हिरासत में लिया गया है. कई को गिरफ्तार भी किया गया है. उनके हथियार भी जब्त किये गये हैं, ताकि वे विरल प्रजाति के वन्य जीवों का शिकार ना कर सकें.
शिकारी फिशिंग कैट, गिलहरी, छिपकली, सांप, नेवले आदि विरल प्रजाति के वन्य जीवों का शिकार करते हैं. कुछ जीवों के दांत और उनकी खाल की तस्करी भी करते हैं. शिकारी पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर से ग्रामीण हावड़ा में पहुंचते हैं. सभी शिकारी आदिवासी हैं. वन्य जीवों का शिकार नहीं किये जाने को लेकर वन विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
पिछले रविवार और सोमवार को भी अभियान चलाया गया है. चूंकि ये शिकारी पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर से यहां पहुंचते हैं, इसलिए विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा अन्य जगहों पर पोस्टर लगाये गये हैं. पोस्टर के जरिये चेतावनी दी गयी है कि वन्य जीवों का शिकार न करें.यह कानूनन अपराध है.
अवैध ढंग से किये जा रहे शिकार से वन्य जीवों की संख्या दिनों दिन कम हो रही है, जिससे इको सिस्टम बिगड़ता जा रहा है. रविवार और सोमवार को चलाये गये अभियान के तहत इनके पास से तीर, धनुष, भाला सहित अन्य हथियार जब्त किये गये हैं.
वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत इन शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग की ओर से ग्रामीण हावड़ा के अंतर्गत आनेवाले सभी थानों को भी आगाह किया गया है कि शिकार से संबंधित सूचना मिलने पर वन विभाग को सूचित करें.
जानकारी के अनुसार, संकाराइल से बागनान के नाउपाला तक ये आदिवासी शिकार उत्सव करने के लिए जंगल आते हैं. विशेषकर ये रात में आते हैं और पूरी रात शिकार करते हैं. वन्य जीवों को मारकर जंगल में ही पकाते हैं. जिन जीवों के दांत और खाल की मांग है, उसकी तस्करी भी करते हैं.