दक्षिण पूर्व रेलवे के 21 स्टेशन बने इको-फ्रेंडली स्मार्ट
पर्यावरण संरक्षण के लिए दपूरे ने अबतक 7.34 लाख पौधरोपण किया कोलकाता : बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित एक परिचर्चा को अपर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण […]
पर्यावरण संरक्षण के लिए दपूरे ने अबतक 7.34 लाख पौधरोपण किया
कोलकाता : बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित एक परिचर्चा को अपर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक प्राकृतिक प्रदत वस्तुओं का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
श्री शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में प्लास्टिक जैसे पदार्थ काफी बाधक है. मानव निर्मित प्लास्टिक इस समय प्रदूषण का मुख्य कारक है. यह सर्वत्र है. प्लास्टिक ने खानपान तक में भी अपनी पैठ बना ली है. श्री शर्मा ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे में पर्यावरण संरक्षण पर काफी काम हो रहा है. दपूरे के 21 स्टेशनों को इको-फ्रेंडली स्मार्ट स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है. इस दौरान जोन के खड़गपुर, रांची, अाद्रा और चक्रधरपुर मंडलों में पौधरोपण कार्यक्रम के साथ मुख्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित हुई. मिली जानकारी के अनुसार, दपूरे में अबतक कुल 7.84 लाख से ज्यादा पौधरोपण किया जा चुका है.
21 स्टेशनों को इको-फ्रेंडली स्मार्ट स्टेशनों के रूप में उन्नत किया गया है. दीघा और रांची, दो स्टेशनों को पहले से ही इको फ्रेंडली स्मार्ट स्टेशनों के रूप में विकसित किया जा चुका है. इसके साथ ही 365 स्टेशनों पर एलइडी लाइट के साथ 1364 कोचों में 5094 बायो टॉयलट लगाये जा चुके हैं. श्री अग्रवाल ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण की दिशा में काम करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे में 537.68 किलोवाट के 274 सोलर प्लांट लगाये गये हैं.