प्रशांत किशोर छात्र हैं, तो अमित शाह प्रोफेसर : कैलाश विजयवर्गीय

कहा – दीदी के डूबते जहाज को अब कोई नहीं बचा सकता अजय विद्यार्थी, कोलकाता राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को तृणमूल कांग्रेस का सलाहाकार बनाये जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी लेते हुए कहा: इससे अब साफ हो गया है कि अब दीदी को लगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 6:44 PM

कहा – दीदी के डूबते जहाज को अब कोई नहीं बचा सकता

अजय विद्यार्थी, कोलकाता

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को तृणमूल कांग्रेस का सलाहाकार बनाये जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी लेते हुए कहा: इससे अब साफ हो गया है कि अब दीदी को लगने लगा है कि उनका जहाज डूब रहा है. राज्य की जनता ने निर्णय ले लिया है और जब जनता निर्णय ले लेती है, तो उसे कोई भी नहीं बदल सकता है. अब ममता दीदी का खेल खत्म हो चुका है. विधानसभा चुनाव में उनकी पराजय तय है.

श्री विजवर्गीय ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा : प्रशांत किशोर जैसे चुनावी रणनीतिकार जिस स्कूल में पढ़ें हैं, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उस स्कूल के प्रोफेसर हैं. अगर प्रशांत किशोर डाल-डाल हैं, तो हम भी पात-पात हैं. उन्होंने कहा : लोकसभा चुनाव ने साबित कर दिया है कि राज्य की जनता तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार और आतंक से ऊब चुकी हैं. उन्‍होंने कहा कि राज्य की जनता ने वामपंथी पार्टियों से पीड़ित होकर ममता दीदी को चुना था, लेकिन ममता दीदी ने उनके साथ वामपंथी पार्टियों से भी बुरा हाल किया है. अब राज्य की जनता परिवर्तन चाहती हैं और जनता परिवर्तन के लिए तैयार है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जय श्रीराम बोलने जाने पर विरोध करने पर श्री विजवर्गीय ने कहा : मुझे समझ में नहीं आता है कि मुख्यमंत्री जय श्रीराम सुनने के बाद उग्र क्यों हो जाती हैं, जबकि हम जय श्रीराम भी बोल रहे हैं, तो जय मां काली भी बोल रहे हैं. हमें किसी भी नारे से कोई आपत्ति नहीं है.

सुश्री बनर्जी के बयान : जो मुझसे टकरायेगा, चूर-चूर हो जायेगा, पर कटाक्ष करते हुए श्री विजवर्गीय ने कहा कि लोकसभा चुनाव ने दीदी के सपने को चूर-चूर कर दिया है. हार से बौखलाकर उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.

Next Article

Exit mobile version