भाजपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने किया संदेशखाली का दौरा, गृहमंत्री शाह को सौपेंगे रिपोर्ट

कोलकाता : भाजपा सांसद डॉ सुभाष सरकार, सांसद सौमित्र खान और सांसद शांतनु ठाकुर के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिला स्थित संदेशखाली का दौरा किया और वहां हिंसा के शिकार लोगों से मुलाकात की. यह प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पूरी रिपोर्ट देगा. भाजपा सांसद डॉ सुभाष सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 10:41 PM

कोलकाता : भाजपा सांसद डॉ सुभाष सरकार, सांसद सौमित्र खान और सांसद शांतनु ठाकुर के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिला स्थित संदेशखाली का दौरा किया और वहां हिंसा के शिकार लोगों से मुलाकात की. यह प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पूरी रिपोर्ट देगा.

भाजपा सांसद डॉ सुभाष सरकार ने संदेशखाली का दौरा करने के बाद बताया कि चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में हिंसा शुरू हो गयी है. उत्तर 24 परगना का इलाका भी इससे अपवाद नहीं है. इस इलाके में भाजपा समर्थकों को अत्याचार किया जा रहा है.

उन्‍होंने कहा कि संदेशखाली, भांगड़खाली आदि में कई परिवारों से मुलाकात हुई. उन लोगों का कहना था कि तृणमूल समर्थकों द्वारा उन लोगों के साथ मारपीट की गयी. उनके घरों को जला दिया गया. बच्चों को भी लोगों ने नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि पूरा दृश्य बहुत ही हृदय विदारक था.

डॉ सरकार ने कहा कि वे लोग इलाके की पूरी स्थिति की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजेंगे, ताकि बंगाल के लोगों को हिंसा से मुक्ति मिल सके और राज्य में शांति बहाल हो.

Next Article

Exit mobile version