अब तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बनायेंगे प्रशांत किशोर

कोलकाता : एक समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर अब मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति तैयार करेंगे. लोकसभा चुनाव में अपेक्षाकृत खराब प्रदर्शन के बाद राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 5:47 AM

कोलकाता : एक समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर अब मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति तैयार करेंगे. लोकसभा चुनाव में अपेक्षाकृत खराब प्रदर्शन के बाद राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ समझौता किया है. बताया गया है कि किशोर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करेंगे.

तृणमूल कांग्रेस ने प्रशांत किशोर की कंपनी के साथ दो वर्षों के लिए समझौता किया है. गुरुवार को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ प्रशांत किशोर राज्य सचिवालय नवान्न भवन पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ लगभग एक घंटा 40 मिनट तक बैठक की. इस दौरान तृणमूल ने प्रशांत किशोर की कंपनी को विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने का जिम्मा सौंपा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशाेर की कंपनी शुक्रवार से ही तृणमूल के लिए काम शुरू कर देगी. सबसे पहले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा की जायेगी. उसके बाद किशोर विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल की रणनीति तैयार करेंगे. वह अपनी चुनावी रणनीति पर काम करने वाली संस्था ‘इंडियन पॉलीटिकल एक्शन कमेटी’ के जरिये ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम करेंगे. गौरतलब है कि राज्य में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
यहां उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर अभी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में उपाध्यक्ष हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रशांत किशोर जेडीयू के साथ बने रहेंगे. हाल ही में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाइएसआर कांग्रेस के लिए काम किया था. इस चुनाव में जगनमोहन को शानदार सफलता मिली और वह आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं.

Next Article

Exit mobile version