प्रेसिडेंसी का लाइफ साइंस विभाग, न्यू टाऊन में स्थानांतिरत होगा
बीए, बीएससी में एडमिशन टेस्ट 15-16 जून को एडमिट कार्ड जारी कोलकाता : प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी का नया कैंपस न्यू टाऊन में खोला गया है. यूनिवर्सिटी का लाइफ साइंस विभाग, सबसे बड़ा विभाग है. इस विभाग में स्नातक स्तर पर 125 व पीजी स्तर पर 65 सीटें हैं. इस विभाग को कॉलेज स्ट्रीट कैंपस से न्यू […]
बीए, बीएससी में एडमिशन टेस्ट 15-16 जून को
एडमिट कार्ड जारी
कोलकाता : प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी का नया कैंपस न्यू टाऊन में खोला गया है. यूनिवर्सिटी का लाइफ साइंस विभाग, सबसे बड़ा विभाग है. इस विभाग में स्नातक स्तर पर 125 व पीजी स्तर पर 65 सीटें हैं. इस विभाग को कॉलेज स्ट्रीट कैंपस से न्यू टाऊन कैंपस में दिसंबर तक स्थानांतरित किया जायेगा. छात्रों के लिए नयी सुविधाओं के साथ इस कैंपस में कुछ नये विभाग भी खोले जायेंगे. यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर अनुराधा लोहिया ने बताया कि प्रेसिडेंसी के नये कैंपस में बायोटेक्नोलॉजी स्कूल खोला जायेगा.
इससे इस क्षेत्र के युवाओं को भी पढ़ने का लाभ मिलेगा. सभी में दाखिला एडमिशन टेस्ट के आधार पर ही होगा. प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के कॉलेज स्ट्रीट कैंपस में आवेदन जमा करवाने के बाद अब बीए, बीएससी में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. बीए, बीएससी में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट डब्ल्यूबीजेइइ द्वारा 15-16 जून को लिया जायेगा.
इसमें एडमिट कार्ड डब्ल्यूबीजेइइ की ओर से ही जारी किये गये हैं. वेबसाइट पर एडमिट कार्ड वे ही छात्र अपलोड कर पायेंगे, जिनका आवेदन सही तथ्यों के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर भरा गया होगा. गत वर्ष की तुलना में इस बार कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. टेस्ट में बैठनेवालों की संख्या कम है.
केमेस्ट्री में इस बार लगभग 5, 800 आवेदन किये गये हैं. फिजिक्स में करीबन 550, मैथमेटिक्स में 5490 आवेदन छात्रों द्वारा किये गये हैं. ह्यूमनिटीज में इंगलिश विषय में ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. बांग्ला विषय के लिए छात्रों के 800 आवेदन व हिंदी में 135 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं फिलोस्फी, सोशियोलोजी, फरफोरमिंग आर्ट्स में दाखिले के लिए एक हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. मेरिट सूची जारी करने की तिथि भी शीघ्र एडमिशन टेस्ट के बाद घोषित की जायेगी.