बंगाल हिंसा : ममता सरकार ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट, कहा- प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुई कोई लापरवाही

कोलकाता : संदेशखाली में हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट तलब किये जाने तुरंत बाद ही राज्य के मुख्य सचिव मलय कुमार दे ने केंद्रीय गृह मंत्रालय रिपोर्ट भेज दी है. श्री दे ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट तलब किये गये रिपोर्ट का जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2019 11:09 PM

कोलकाता : संदेशखाली में हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट तलब किये जाने तुरंत बाद ही राज्य के मुख्य सचिव मलय कुमार दे ने केंद्रीय गृह मंत्रालय रिपोर्ट भेज दी है.

श्री दे ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट तलब किये गये रिपोर्ट का जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक हिंसा की कुछ घटनाएं ‍घटी है. घटना का अंजाम कुछ असामाजिक तत्वों ने दिया है. प्रशासनिक अधिकारी बिना किसी विलंब के सभी मामले में उपयुक्त कार्रवाई की है.

इस मामले में उत्तर 24 परगना के नाजत थाना में मामला दायर किया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलाके में शांति लौटाने की कोशिश की जा रही है. सड़कों व पड़ोसी इलाकों में पुलिस की तैनाती की गयी है.

पुलिस अधिकारियों द्वारा किसी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं बरती गयी है. इस मामले में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. राज्य की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. इसे कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने में किसी तरह की असफलता के रूप में नहीं देखा जाये. कानून व्यवस्था की स्थिति पर आम लोगों का पूरा विश्वास है तथा स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

Next Article

Exit mobile version