वायु प्रदूषण पर जागरूकता के लिए ‘कोलकाता ग्रीन रन’
कोलकाता : वायु प्रदूषण के प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए रविवार को कोलकाता ग्रीन रन (दूसरे संस्करण) का आयोजन किया गया. रविवार की सुबह रवींद्र सरोवर स्टेडियम के पास लेक क्लब, कोलकाता से 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर दो श्रेणियों के लिए दौड़ आयोजित की गयी. इसमें करीब 122 प्रतिभागियों ने […]
कोलकाता : वायु प्रदूषण के प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए रविवार को कोलकाता ग्रीन रन (दूसरे संस्करण) का आयोजन किया गया. रविवार की सुबह रवींद्र सरोवर स्टेडियम के पास लेक क्लब, कोलकाता से 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर दो श्रेणियों के लिए दौड़ आयोजित की गयी. इसमें करीब 122 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
कोलकाता ग्रीन रन के आयोजक उत्तम धर ने बताया कि कोलकाता ग्रीन रन में जमशेदपुर, नागालैंड के साथ राज्य के विभिन्न हिस्से से लोगों ने हिस्सा लिया था. बांग्लादेश से रत्ना गोम्स दौड़ में हिस्सा लेने के लिए आयी थीं. पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के इनक्रेडिबल इंडिया, लेक क्लब, ढ़ाकुरिया के साथ-साथ एशियन प्लाई, आमरी हॉस्पिटल (ढाकुरिया), अन्नपूर्णा समूह, आशीर्वाद पाइप्स के साथ अन्य का सहयोग रहा.
10 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में 35 मिनट 11 सकेंड के साथ श्याम राज चौरसिया तथा महिला वर्ग में 1 घंटा, 19 मिनट के साथ सवर्णा दे ने प्रथम स्थान हासिल किये. पांच किलोमीटर की दौड़ में सुकेश रुईदास तथा पर्णा दे क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किये.