केमिकल गोदाम में आग : दमकल विभाग ने दी इजाजत, मालिक संग राख में माल ढूंढ़ने में जुटे रहे कर्मचारी

कोलकाता : हावड़ा ब्रिज के निकट जगन्नाथ घाट रोड में शनिवार शाम को लगी आग की घटना के बाद रविवार को लोग आसपास मौजूद गोदाम से बचे माल को बाहर निकालने में व्यस्त रहे. कोई अपने गोदाम में सुरक्षित बचे माल से भरे कार्टून को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था, तो कोई आलमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 5:17 AM

कोलकाता : हावड़ा ब्रिज के निकट जगन्नाथ घाट रोड में शनिवार शाम को लगी आग की घटना के बाद रविवार को लोग आसपास मौजूद गोदाम से बचे माल को बाहर निकालने में व्यस्त रहे. कोई अपने गोदाम में सुरक्षित बचे माल से भरे कार्टून को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था, तो कोई आलमारी से अपने कागजात को बाहर निकाल रहा था. इंटाली के रहनेवाले रणधीर बाल्मीकि ने बताया कि मालिक के गोदाम को काफी क्षति पहुंची है.

रविवार को दमकल विभाग के कर्मियों की इजाजत के बाद वे गोदाम से सामान निकाल रहे हैं. वहीं स्थानीय निवासी सोहन सिंह का कहना है कि शनिवार को आग को काबू में करने में दमकल विभाग ने काफी तत्परता दिखाई थी, जिसकी वजह से आग पर जल्द काबू पा लिया गया. आपदा प्रबंधन की टीम के अलावा स्थानीय थाने की पुलिस ने भी लोगों की काफी मदद की.

Next Article

Exit mobile version