विपक्ष शासित राज्यों में सत्ता हथियाने का षड्यंत्र है गृह मंत्रालय का परामर्श : तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार को भेजा गया गृह मंत्रालय का परामर्श विपक्ष शासित राज्यों में ‘सत्ता हथियाने की’ चाल और ‘गहरा षड्यंत्र’ है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 12:43 PM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार को भेजा गया गृह मंत्रालय का परामर्श विपक्ष शासित राज्यों में ‘सत्ता हथियाने की’ चाल और ‘गहरा षड्यंत्र’ है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्र में लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जमीनी हकीकत जाने बिना या राज्य सरकार से रिपोर्ट लिए बिना निष्कर्ष निकाल लिया.

उन्होंने लिखा, ‘हमारे पास यह मानने का कारण है कि यह राजनीतिक रूप से भाजपा के विरोधी दलों के शासन वाले राज्यों में सत्ता हथियाने के लिए चली गयी चाल है. इतना ही नहीं, यह राज्य सरकार को बदनाम करने और अलोकतांत्रिक, अनैतिक तथा असंवैधानिक तरीकों से पश्चिम बंगाल का प्रशासन हथियाने के लिए रचा गया एक गहरा षड्यंत्र है.’

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को गत रविवार को परामर्श जारी कर राज्य में चुनाव के बाद से जारी हिंसा पर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की थी और उससे कानून-व्यवस्था बनाये रखने को कहा था. इसके बाद रविवार रात पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके जवाब में एक पत्र लिखकर कहा था कि राज्य में स्थिति ‘नियंत्रण में’ है और उसकी कानून-प्रवर्तन एजेंसियां नाकाम नहीं हुई हैं.

यह परामर्श शनिवार को संदेशखाली में हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में जारी किया गया था. भाजपा ने दावा किया है कि उसके पांच कार्यकर्ता मारे गये हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version