प्रदेश भाजपा ने की मांग
कोलकाता : प्रदेश भाजपा ने राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता में रोड शो के दौरान विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है. प्रदेश भाजपा की यह टिप्पणी मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा विद्यासागर की मूर्ति के अनावरण के एक दिन पहले आयी है.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता रोड शो के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी थी. यह वास्तव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की साजिश थी, ताकि राज्य में भाजपा विरोधी माहौल पैदा हो जाय. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने मामले की सीबीआइ जांच करायी जाये, ताकि असली तथ्य सामने आ सकें.
प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि विद्यासागर की मूर्ति टूटने की सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की गयी थी, लेकिन सीसीटीवी के फुटेज जारी नहीं किये गये. उन्होंने कहा कि मूर्ति टूटने को लेकर ममता बनर्जी द्वारा नाटक रचा गया था और इसकी पोल अब खुल गयी है. उन्होंने कहा कि विद्यासागर को लेकर तृणमूल कांग्रेस जिस तरह का खेल खेल रही है, इसके खिलाफ बुद्धिजीवियों को सामने आना चाहिए.