बनगांव नगरपालिका के 11 पार्षद गायब गुमशुदगी दर्ज

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले की बनगांव नगरपालिका भी तृणमूल कांग्रेस के हाथ से खिसकती नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों से नगरपालिका के कुल 11 वार्डों के पार्षदों का अता-पता नहीं चल रहा है. इसे लेकर गुरुवार को बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन शंकर आद्या ने बनगांव थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 2:43 AM

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले की बनगांव नगरपालिका भी तृणमूल कांग्रेस के हाथ से खिसकती नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों से नगरपालिका के कुल 11 वार्डों के पार्षदों का अता-पता नहीं चल रहा है. इसे लेकर गुरुवार को बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन शंकर आद्या ने बनगांव थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी है.

पुलिस इन पार्षदों की खोज कर रही है कि आखिर ये सारे पार्षद कहां हैं? मालूम हो कि इस नगरपालिका के अंतर्गत कुल 22 वार्ड हैं, जिसमें से 11 पार्षदों के गायब होने से तृणमूल के लिए परेशानी बढ़ गयी है कि कहीं 11 पार्षद भाजपा में शामिल हो गये, तो यह नगरपालिका भी तृणमूल के हाथ से निकल जायेगी. गौरतलब है कि भाजपा ने हाल ही में भाटपाड़ा नगरपालिका तृणमूल के कब्जे से छीन ली है.