अस्पतालों में अव्यवस्था के लिए ममता बनर्जी जिम्मेवार : मुकुल रॉय
– स्वास्थ्य व गृह मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग – भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की फरियाद की कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने राज्य के अस्पतालों में अव्यवस्था के लिए राज्य की मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य और गृह मंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेवार ठहराते हुए उनके […]
– स्वास्थ्य व गृह मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग
– भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की फरियाद की
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने राज्य के अस्पतालों में अव्यवस्था के लिए राज्य की मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य और गृह मंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेवार ठहराते हुए उनके स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग की. श्री राय के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की.
श्री राय ने कहा कि पूरे राज्य की स्थिति बहुत ही भयावह है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों के सीनियर डॉक्टर इस्तीफा दे रहे हैं. इसके लिए पूरी तरह से मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं. वह स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दें.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यों और देश के मुद्दों में व्यस्त हैं. उनमें इतना अभिमान है कि वह जूनियर डॉक्टरों से मिलने भी नहीं जा रही हैं. राज्य के अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गयी है.
उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि राज्य के संवैधानिक प्रमुख होने के नाते वह हस्तक्षेप करें, ताकि स्थिति पर नियंत्रण लायी जा सके और अस्पतालों में केंद्रीय सुरक्षा बलों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाये, ताकि जूनियर डॉक्टरों को सुरक्षा मिल सके.