देश भर में डॉक्टर रहे हड़ताल पर, पश्चिम बंगाल में मांगें पूरी होने के बाद हड़ताल समाप्त
स्वास्थ्य सेवाएं बाधित नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के आंदोलनरत चिकित्सकों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए देशभर के चिकित्सकों ने सोमवार को हड़ताल की, जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं. हड़ताल से अनजान बड़ी संख्या में मरीजों व उनके संबंधियों को विभिन्न अस्पतालों के बाहर इंतजार करते देखा गया. दरअसल, पश्चिम बंगाल में […]
स्वास्थ्य सेवाएं बाधित
नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के आंदोलनरत चिकित्सकों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए देशभर के चिकित्सकों ने सोमवार को हड़ताल की, जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं. हड़ताल से अनजान बड़ी संख्या में मरीजों व उनके संबंधियों को विभिन्न अस्पतालों के बाहर इंतजार करते देखा गया.
दरअसल, पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों पर हमले के बाद आइएमए ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. इधर, पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने के आश्वासन के बाद चिकित्साकर्मियों ने हड़ताल को सोमवार की रात को समाप्त कर दिया. हड़ताली डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के साथ बनर्जी की बैठक के कुछ समय बाद यह घोषणा की गयी.