दिल्ली में सिख पिता-पुत्र की पिटाई को लेकर कोलकाता में भी प्रदर्शन
कालीघाट में श्री गुरुसिंह सभा से हाजरा तक निकाली गयी विरोध रैली कोलकाता : नयी दिल्ली के मुखर्जी नगर में दो दिन पहले एक सिख पिता-पुत्र की दिल्ली पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करने की घटना का विरोध मंगलवार को कोलकाता में भी किया गया. इसके विरोध में दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित श्री गुरुसिंह […]
कालीघाट में श्री गुरुसिंह सभा से हाजरा तक निकाली गयी विरोध रैली
कोलकाता : नयी दिल्ली के मुखर्जी नगर में दो दिन पहले एक सिख पिता-पुत्र की दिल्ली पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करने की घटना का विरोध मंगलवार को कोलकाता में भी किया गया. इसके विरोध में दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित श्री गुरुसिंह सभा से दोपहर दो बजे विरोध रैली निकाली गयी. इस रैली में सैकड़ों की संख्या में सभी गुरुद्वारा से सिख समुदाय के लोग शामिल हुए. यह रैली हाजरा मोड़ तक गयी. रैली में शामिल सिख समुदाय के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे बर्बरतापूर्ण व जघन्य घटना करार दिया.
इस घटना के विरोध में श्री गुरु सिंह सभा, कोलकाता के अध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह और यूथ खालसा क्लब के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें राज्यपाल द्वारा दिल्ली के राज्यपाल से इस मामले मेें बातचीत कर पूरे मामले को गंभीरता से लेने का आवेदन किया गया. जिससे दिल्ली पुलिस के दोषी पुलिसवालों को कड़ी सजा मिल सके.