लोकसभा में भी ‘जय श्रीराम’ बनाम ‘जय हिंद, जय बांग्ला’ की गूंज

शपथ ग्रहण में भाजपा सदस्यों ने लगाये ‘जयश्री राम’ के नारे तृणमूल के सदस्यों ने ‘जय हिंद, जय बांग्ला’ बोला दिलीप घोष, एसएस अहलुवालिया और डॉ सुकांत मजूमदार ने ली संस्कृत में शपथ कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ‘जयश्री राम’ बनाम ‘जय हिंद, जय बांग्ला’ के टकराव की गूंज मंगलवार को लोकसभा में भी सुनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 2:20 AM

शपथ ग्रहण में भाजपा सदस्यों ने लगाये ‘जयश्री राम’ के नारे

तृणमूल के सदस्यों ने ‘जय हिंद, जय बांग्ला’ बोला
दिलीप घोष, एसएस अहलुवालिया और डॉ सुकांत मजूमदार ने ली संस्कृत में शपथ
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ‘जयश्री राम’ बनाम ‘जय हिंद, जय बांग्ला’ के टकराव की गूंज मंगलवार को लोकसभा में भी सुनायी दी. 17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार ने पश्चिम बंगाल के नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलायी. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने संस्कृत में सांसद पद की शपथ ली. उसके बाद ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये.
भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने बांग्ला में शपथ ली. उसके बाद उन्होंने ‘जय हिंद, जय बांग्ला, जय श्रीराम, जय मां काली’ के नारे लगाये. बनगांव के सांसद शांतनु ठाकुर ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किया और ‘जय मतुआ, जयश्री राम’ का नारा लगाया. बारासात से तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार नारेबाजी करतीं हुईं शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचीं. उन्होंने शपथ लेने के बाद ‘जय मां काली, जय हिंद, जय बांग्ला, जय ममता’ की नारेबाजी की. डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने बांग्ला में शपथ लेते और ‘जय हिंद, जय बांग्ला’ के नारे लगाये. दक्षिण कोलकाता से निर्वाचित माला राय ने बांग्ला में शपथ ली और ‘जय बांग्ला, जय हिंद और जय ममता’ की नारेबाजी की. घाटाल से निर्वाचित बॉलीवुड अभिनेता देव ने कहा कि सभी को एकजुट होकर देश के लिए काम करना होगा. सभी को एकदूसरे की मदद करनी होगी.
दूसरी ओर, कूचबिहार से भाजपा के सांसद निशिथ अधिकारी ने बांग्ला में, अलीपुरद्वार से भाजपा सांसद जॉन बारला ने हिंदी में, जलपाईगुड़ी से भाजपा के सांसद जयंत राय ने बांग्ला में, दार्जिलिंग से भाजपा के सांसद राजू विष्ट ने नेपाली में, बालुरघाट से भाजपा के सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने संस्कृत में, मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मु ने बांग्ला में, रानाघाटा से भाजपा के सांसद जगन्नाथ सरकार ने बांग्ला में, बैरकपुर से भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह ने हिंदी में, झाड़ग्राम से भाजपा के सांसद कुनार हेमब्रम ने संथाली में, पुरुलिया से भाजपा के सांसद ज्योतिर्मय महतो ने हिंदी में, बांकुड़ा से भाजपा के सांसद डॉ सुभाष सरकार ने संस्कृत में, विष्णुपुर से भाजपा के सांसद सौमित्र खां ने बांग्ला में और बर्दवान-दुर्गापुर से भाजपा के सांसद एसएस अहलुवालिया ने संस्कृत में सांसद पद की शपथ ली.
मंगलवार को आरामबाग संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार विजयी हुईं अपरूपा पोद्दार ने शपथ ली. अपरूपा पोद्दार ने हिंदी में शपथ ली और समापन के दौरान जय हिंद! जय बांग्ला! ममता बनर्जी जिंदाबाद के नारे बुलंद की.
श्रीरामपुर संसदीय क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगानेवाले सांसद कल्याण बनर्जी ने बांग्ला में अपना शपथ ग्रहण किया. शपथ लेने के बाद चंडी पाठ के कुछ अंशों का भी उन्होंने उल्लेख किया. तृणमूल कांग्रेस के अन्य सांसदों की तरह उन्होंने भी जय हिंद, जय बांग्ला, काली मां की जय हो का उद्घोष किया.

Next Article

Exit mobile version