सॉल्टलेक में स्वाइन फ्लू से एक की मौत तीन अस्पताल में भर्ती
कोलकाता : सॉल्टलेक में फिर स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है. पिछले एक सप्ताह में यहां चार लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गये. बुधवार को स्वाइन फ्लू से पीड़ित तपन कुमार कर्मकार (71) की एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. वह एफडी ब्लॉक, विधान आवासन, सॉल्टलेक के रहने वाले थे. अब […]
कोलकाता : सॉल्टलेक में फिर स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है. पिछले एक सप्ताह में यहां चार लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गये. बुधवार को स्वाइन फ्लू से पीड़ित तपन कुमार कर्मकार (71) की एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. वह एफडी ब्लॉक, विधान आवासन, सॉल्टलेक के रहने वाले थे. अब भी तीन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि पिछले साल कोलकाता में स्वाइन फ्लू से 18 लोगों की मौत हो गयी थी. डॉक्टरों का कहना है कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस साल भी अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं.