डेंगू की रोकथाम के लिए कोलकाता नगर निगम में उच्च स्तरीय बैठक

प्राइवेट हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व जांच केंद्र के अधिकारी हुए शामिल... निगम का निर्देश, डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के तहत करें इलाज कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मानसून के दस्तक देने से पहले ही डेंगू के प्रति नगर निगम सतर्क हो गया है. इसी के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 2:27 AM

प्राइवेट हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व जांच केंद्र के अधिकारी हुए शामिल

निगम का निर्देश, डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के तहत करें इलाज
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मानसून के दस्तक देने से पहले ही डेंगू के प्रति नगर निगम सतर्क हो गया है. इसी के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में महानगर के विभिन्न प्राइवेट हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व डायग्नोस्टिक सेंटर के अधिकारी उपस्थित थे. कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष के नेतृत्व में बैठक हुई.
बैठक समाप्त होने के बाद श्री घोष ने कहा कि महानगर के 135 हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व डायग्नोस्टिक सेंटर के अधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया. डेंगू की जांच के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की गाइड लाइन है, इसके तहत ही सभी जांच केंद्र, नर्सिंग होम व प्राइवेट हॉस्पिटल डेंगू पीड़ित मरीजों की देख-रेख करें.
अगर डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन को फॉलो नहीं किया जाता है,तो हॉस्पिटल व जांच केंद्र के खिलाफ कार्रवाइ की जायेगी.
श्री घोष ने कहा कि कई बार गलत चिकित्सा के कारण भी डें‍गू पीड़ित की मौत हो जाती है, इसलिए पहले से सभी निजी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व जांच केंद्रों का आगाह कर दिया गया है.