13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-काउंसेलिंग से पहले जेइइ छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होगा

कोलकाता : वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेइइ) बोर्ड की ओर से ई-काउंसेलिंग की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी. इसमें भाग लेने से पहले सफल परीक्षार्थियों को कुछ तैयारी करनी होगी. जिस संस्थान में उनको दाखिला लेना है, उसका अध्ययन पहले कर लें. अच्छा रैंक हासिल करनेवाले छात्रों को उनकी पसंद का संस्थान तभी […]

कोलकाता : वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेइइ) बोर्ड की ओर से ई-काउंसेलिंग की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी. इसमें भाग लेने से पहले सफल परीक्षार्थियों को कुछ तैयारी करनी होगी. जिस संस्थान में उनको दाखिला लेना है, उसका अध्ययन पहले कर लें. अच्छा रैंक हासिल करनेवाले छात्रों को उनकी पसंद का संस्थान तभी मिल सकता है, जब वे प्रवेश प्रक्रिया का सही अनुसरण करेंगे.

छात्रों को रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया समझनी होगी. यह जानकारी डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड के चैयरमेन मलयेन्दु साहा ने दी. उनका कहना है कि डब्ल्यूबीजेइइ में करीब 80,000 छात्र सफल हुए हैं. सभी को बेहतर कॉलेज या अपनी पसंद का संस्थान नहीं मिल सकता है. सरकारी संस्थानों में मेरिट के आधार पर पहले मेधावियों का काउंसेलिंग के बाद चयन होगा. 25 जून से ई-काउंसेलिंग शुरू हो जायेगी. ऑनलाइन प्रणाली को लेकर छात्रों को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए.

इसमें छात्रों की ई-काउंसेलिंग से पहले छात्रों को ई-अलॉटमेंट प्रक्रिया को भी समझना जरूरी है. अपने रैंक के आधार पर कॉलेज चुनने से पहले तैयारी कर लें. हालांकि राज्य में मात्र आठ सरकारी इंजीनियरिंग संस्थान हैं, जिसमें सीमित सीटें हैं. इसमें मेरिट के आधार पर ऊंचा रैंक हासिल करनेवालों को सीट दी जायेगी.

छात्रों की सुविधा के लिए अपाई की ओर से नेताजी इंडोर स्टेडियम में 21 जून से काउंसेलिंग शुरू हो चुकी है. छात्र किस कॉलेज में जायें व किस कोर्स को लेकर पढ़ें, इसकी सलाह के साथ छात्रों की कांउसेलिंग के लिए कई तकनीकी संस्थानों ने भाग लिया है. बोर्ड द्वारा जेइइ मेन व डब्ल्यूबीजेइइ 2019 के लिए क्वालीफाई छात्रों की ई-काउंसेलिंग 25 जून से शुरू होगी.
काउंसेलिंग से पहले छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र अपनी पसंद का कॉलेज चुन सकते हैं. जो भी उनकी पसंद होगी व प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर राउंड 1 में उनको सीट अलोट की जायेगी. जिनको सीट मिल जायेगी, वे ऑनलाइन प्रोवीजनल एडमिशन फीस जमा करवा सकते हैं.
कागजात का वैरीफिकेशन होने के बाद दाखिला शुरु होगा.
डब्ल्यूबीजेइइ के राउंड 1 में जिसको सीट नहीं मिलेगी, उनको राऊंड 2 में सीट मिलेगी. पहले चरण में कोई छात्र अगर दी गयी सीट से संतुष्ट नहीं है तो वह दूसरे चरण मे फिर से काउंसेलिंग के लिए जा सकता है. इस प्रक्रिया में तीन चरणों में काउंसेलिंग होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें