बंगाल में हिंसा के खिलाफ सोमवार को सड़क पर उतरेगी भाजपा, घोष ने की CBI जांच की मांग

– राज्य के सभी एसपी कार्यालय का करेगी घेराव – भाटपाड़ा में हिंसा की हो सीबीआइ जांच : दिलीप घोष कोलकाता : प्रदेश भाजपा ने राज्य के विभिन्न इलाकों में हिंसा के खिलाफ सोमवार को पूरे राज्य में पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के कार्यालय का घेराव करने और प्रदर्शन करने की घोषणा की है. दोपहर 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 7:33 PM

– राज्य के सभी एसपी कार्यालय का करेगी घेराव

– भाटपाड़ा में हिंसा की हो सीबीआइ जांच : दिलीप घोष

कोलकाता : प्रदेश भाजपा ने राज्य के विभिन्न इलाकों में हिंसा के खिलाफ सोमवार को पूरे राज्य में पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के कार्यालय का घेराव करने और प्रदर्शन करने की घोषणा की है. दोपहर 12 बजे से प्रदर्शन से प्रदर्शन शुरू होगा. इसके साथ ही भाजपा ने भाटपाड़ा में हिंसा की घटना की सीबीआइ जांच की मांग की.

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गयी है. प्रत्येक दिन राज्य में कहीं न कहीं हिंसा की घटनाएं घट रही हैं. पुलिस और प्रशासन हिंसा रोकने में विफल रही है.

उन्‍होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेता दायित्वहीनता का परिचय दे रहे हैं. जनता पुलिस के खिलाफ हो गयी है. पुलिस पर हमले हो रहे हैं. पुलिस भी लोगों पर बिना कुछ सोचे गोली चला रही हैं. पुलिस की गोली से लोगों की मौत हो रही हैं. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ममता बनर्जी स्थिति को संभाल पाने में पूरी तरह से विफल रही हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा के पास आंदोलन के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है.

Next Article

Exit mobile version